गढ़वा, अप्रैल 11 -- गढ़वा। मझिआंव थानांतर्गत सोनपुरवा गांव के पास मोटरसाइकिल व टेम्पो के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार बच्चा सहित पति-पत्नी घायल हो गये। घायलों में मझिआंव थाना क्षेत्र के देवनकारा गांव निवासी स्वर्गीय सुनील यादव का पुत्र निरंजन यादव, उसकी पत्नी रीना देवी व उसका डेढ़ साल का बेटा शिवांश कुमार यादव शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में रीना ने बताया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने पति निरंजन यादव के साथ किसी काम से मझिआंव आई हुई थी। वापस घर लौटने के क्रम में सोनपुरवा गांव के पास टेम्पो ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उससे वह घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ...