भभुआ, मई 17 -- भभुआ। पचगांवा गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित ई रिक्शा पलटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विनोद कुमार पचगांवा निवासी बंसी यादव का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों में बताया कि विनोद सोनहन से अपने गांव ई-रिक्शा से जा रहा था। इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पांच मामलों का किया गया निष्पादन भभुआ। सदर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में छह में से पांच मामलों का निष्पादन किया गया। जनता दरबार में सीओ पुरुषोत्तम कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आवेदनों पर सुनवाई की। दोनों पक्षों की बात सुनी। सीओ द्वारा बताया गया कि जो पुराने पांच मामले थे, उसे निष्पादित कर दिया गया है। एक नया मामला आया था, ...