लातेहार, सितम्बर 6 -- बालूमाथ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हाथडीह ग्राम स्थित भगत मोड़ के समीप शुक्रवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान विष्णु लोहरा एवं सुरेश लोहरा हाथडीह गंझुटोला बालूमाथ के रूप में हुई है। दोनों आपस में नाना-नाती बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से बालूमाथ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान भगत मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचाया गया। जहां उनका चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...