देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि बिहार के जमुई जिला के चकाई थानांतर्गत चकाई बजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से हो गए। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होने पर दोनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। घटना के संबंध में घायल रिखिया थाना के बीचगढ़ा गांव निवासी चंद्र देव दास ने बताया कि अपने भाई नुनदेव दास के साथ संबंधी का घर जा रहा था। उसी क्रम में अज्ञात वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए धक्का मारकर फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...