देवघर, जनवरी 21 -- देवघर,प्रतिनिधि दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जमुआ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज किया और गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में घायल युवकों को भर्ती कर आईसीयू में रखा गया। परिजनों की सलाह और डॉक्टर की सिफारिश पर 25 वर्षीय संदीप कुमार, पिता कार्तिक यादव, निवासी बौंसी, जिला बांका (बिहार) को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। संदीप कुमार किसी काम से मंगलवार को सरैयाहाट गया हुआ था, जहां दुर्घटना हुई। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिस कारण ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने सिटी स्कैन कराने और बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। दूसरे घाय...