गढ़वा, मई 5 -- भवनाथपुर। थाना अंतर्गत बनसानी मुख्य पथ स्थित बड़का आहर के समीप शनिवार रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार पति, पत्नी और उनका दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में सुरेंद्र राम, उसकी पत्नी 28 वर्षीया सोनी देवी और पुत्र दो वर्षीय सृष्टि कुमार शामिल हैं। उक्त सभी को स्थानीय युवक इंद्रजीत, कुमार, राहुल सिंह, बसंत पासवान, रितेश कुमार, सीताराम सिंह और रामलखन सिंह ने घटनास्थल से उठाकर 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी भवनाथपुर लाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त दंपति अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर खरौंधी के चंदनी गांव से बरवाबांध शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। उसी दौरान बनसान...