भभुआ, नवम्बर 18 -- (पेज चार) चांद। थाना क्षेत्र के चांद-धरौली पथ में एक निजी स्कूल के पास मंगलवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के जर्मापुर गांव निवासी लाल मोहर, उसकी पत्नी सोनी देवी तथा बजरंगी बिंद की पत्नी धनेश्वरी देवी शामिल हैं। तीनों जर्मापुर गांव से बाइक से भरूहिया जा रहे थे। चांद सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। तीनों को सदर अस्पताल लाया गया। लालमोहर को गंभीर हालत में हायर रेफर कर दिया गया। फोटो- 18 नवंबर भभुआ- 15 कैप्शन- दुर्घटना के बाद चांद सीएचसी से एंबुलेंस से मंगलवार को सदर अस्पताल लाए गए तीनों घायल। नशा मुक्त भारत के लिए कर्मियों ने ली शपथ चैनपुर। नशा मुक्ति अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किय...