मोतिहारी, सितम्बर 23 -- हरसिद्धि,निसं/एसं। थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के समीप कोल्ड स्टोरेज के सामने मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटना में तीन युवक जख़्मी हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर है। जख्मी युवकों में एक मछली व्यवसाई जयचंद्र साहनी है। जिसकी हालत गंभीर है। वह तुरकौलिया थाना के बड़हरवा के तपन साहनी का पुत्र है। जबकि बाइक सवार विशुनपुरा के रहने वाले बताये जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि मछली व्यवसाई जयचंद्र बाजार में मछली बेचने लाया था। शाम में वह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में अरेराज की ओर से एक बाइक पर दो युवक सवार होकर मोतिहारी की ओर जा रहे थे। जो मछली व्यवसाई जयचंद्र को ठोकर मारकर बीच सड़क पर गिर गए। नेपाल में यात्री बस दुर्घटना, 31घायल: रक्सौल। नेपाल के पूर्व पश्चिम राजमार्ग अंतर्गत हेटौंडा उप-महानगरपालिका-19, बस्तीपुर म...