गौरीगंज, सितम्बर 12 -- अमेठी। बीते पांच सितम्बर को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने घायल युवक की मां की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के महमदपुर मजरे माहेमऊ निवासी अनीता पत्नी स्व. साहबलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 8 सितम्बर को उसका 28 वर्षीय पुत्र दीपक चन्द्र बाइक से रानीगंज जा रहा था। दौलतपुर लोनहट के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मैकवेल हास्पिटल लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसओ तनुज पाल से बताया कि मामले में अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...