गोंडा, मई 31 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत डल्लापुर निवासी शिवा गोस्वामी पुत्र रामप्रवेश ने थाने पर तहरीर दिया है कि बुधवार अपने बड़े भाई राज गोस्वामी के साथ डुमरियाडीह से टेम्पो पर बैठकर वजीरगंज आ रहा था। अयोध्या गोंडा मार्ग पर भारती स्कूल भगोहर के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित टेम्पो से भिड़ कर पलट गया। जिसमें वादी घायल हो गया तथा उसके भाई का पैर टूट गया। घायल को निजी अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...