मोतिहारी, अगस्त 17 -- चिरैया। ढाका-मोतिहारी पथ पर परतापुर गांव के पास 15 अगस्त को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। लेकिन लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मोतिहारी के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कोलासी गांव निवासी स्व.लालबाबू राय के पुत्र दिनेश प्रसाद यादव(36) के रूप में हुई है। मौत के बाद नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शनिवार को मीरपुर नहर चौक पर शव को सड़क पर रख कर करीब एक घंटे तक ढाका मोतिहारी मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम में कई स्कूल...