बलरामपुर, मई 12 -- अखण्डनगर।दुर्घटना में घायल चार बरातियों में एक की मौत सीएचसी अखंडनगर में मौत हो गई। मृत सिंटू चौरसिया पुत्र रणजीत चौरसिया आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुसमा गांव का रहने वाला था। जबकि हादसे में घायल तीन अन्य में अभिषेक विश्वकर्मा व विनोद आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फुटहरियारपुर गांव के निवासी हैं। जबकि तीसरा करन विश्वकर्मा दीदारगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार का रहने वाला है। जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में आई बरात में चारों एक कार में सवार होकर आए थे। उनकी कार असौता गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चारों घायल हुए थे। सभी को नजदीकी सीएचसी सुलतानपुर जिले के सीएचसी अखंड नगर लाया गया। जहां परिक्षण के बाद डॉक्टर ने सिंटू चौरसिया को मृत घोषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...