जौनपुर, नवम्बर 23 -- सिकरारा। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर तोफ़ापुर गांव स्थित मोड़ के पास शनिवार की रात दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। टेकारी गांव निवासी 52 वर्षीय छोटेलाल गौतम समाधगंज बाजार से काम करके देर शाम साइकिल से घर आ रहे थे। रास्ते में तोफ़ापुर गांव के पास गुलजारगंज की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार अनियंत्रित हो गया जिसकी चपेट आकर वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उपचार के बाद हालत में सुधार देख घर ले आ रहे थे कि समाधगंज के पास फिर उनकी हालत खराब हो गई और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गए।

हिंदी ...