गोरखपुर, जुलाई 9 -- पिपरौली। गीडा थाना के जैतपुर-बोक्टा मार्ग पर मार्ग दुर्घटना में 17 जून सात वर्षीय मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिपरौली बाजार निवासी शमीम खान के घर 17 जून को दावत-ए-वलीमा में शिरकत करने आए। उनके रिश्तेदार रेयाज अहमद निवासी खरादी टोला, तुर्कमानपुर की 7 वर्षीय पुत्र हमजा का जैतपुर-बोक्टा मार्ग पर तेज रफ्तार की पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे, जहां मासूम की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...