मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- सरैया, हिसं। शादी समारोह में देवता पूजन कर लौटते समय बाइक की टक्कर से सोमवार की शाम घायल हुई महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव सौंप दिया। सरैया थाना क्षेत्र के गोपालपुर नेउरा गांव में सोमवार की शाम स्थानीय निवासी हरेंद्र सिंह की पत्नी बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे सीएचसी सरैया ले जाया गया। गए। वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया। फिर वहां से भी परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सोमवार रात को उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...