फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने 10 दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए 63 साल के एक वृद्ध की ईलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गर्ग कॉलोनी निवासी आशु शर्मा ने बताया कि उसके पिता प्रकाश चंद की उम्र करीब 63 साल थी। वह 3 सितंबर को किसी काम से बस अड्डे के सामने मंडी गए थे। किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रैफर कर दिया गया, किन्तू वहां से उन्हें घर भेज दिया गया। इसके बाद तबियन बिगड़ने के बाद उन्हें एक अन्य निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...