गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद बाइक की ठोकर लग जाने से गंभीर रूप से घायल पतरा गांव निवासी बटोही गोड़ (65) की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात मौत हो गई। बटोही गोड़ पतरा चौराहे पर सब्जी का दुकान लगाकर जीवकोपार्जन करते थे। सात दिसम्बर की सुबह नौ बजे वह घर से दाढ़ी बनवाने के लिए सड़क पार कर पैदल चौराहे पर जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित अपाची बाईक सवार चालक द्वारा ठोकर मारने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने मृतक के पुत्र भोला गोड़ की तहरीर पर ग्राम मगडीहां थाना अहिरौली बाजार (कुशीनगर) निवासी बाइक चालक राजेश कुमार साहनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...