कानपुर, जनवरी 5 -- कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के माल का पुरवा गांव के पास एक माह पहले सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर लगने से घायल बुजुर्ग की रविवार को उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई। इससे उनके घर में कोहराम मच गया। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के माल का पुरवा गांव के रहने वाले 65 साल के सूरज लाल 2 दिसंबर को दोपहर में खेतों पर जा रहे थे। गांव के सामने सड़क पार करते समय वह बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सीएचसी रसूलाबाद में इलाज कराने के बाद परिजन उनको हैलट अस्पताल कानपुर ले गए थे। वहां से दो जनवरी को परिजन उनको घर ले आए थे। रविवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई। इससे कोहराम मच गया। उनके भाई शिवराम की सूचना पर गांव पहुंचे एसआई योगेंद्र कुमार शर्मा ...