बांदा, दिसम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा-बदौसा रोड पर साईं मंदिर के पास एक सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पांच दिसंबर की रात हुयी थी। पीड़ित के अनुसार, ई-रिक्शा में वह स्वयं, उनकी पत्नी संतोषी (35), भतीजा राममिलन (45) पुत्र जियालाल कुशवाहा, रजनीश (10) पुत्र रामचंद्र कुशवाहा तथा राजू प्रजापति (35) पुत्र जगमोहन प्रजापति सवार थे। हादसे में प्रार्थी श्रीचंद्र को सिर, छाती और कमर में चोटें आई हैं, उनकी पत्नी संतोषी का पैर टूट गया है। राममिलन और रजनीश के सिर व पैर में तथा राजू प्रजापति के गर्दन में चोटें दर्ज की गईं। इलाज में व्यस्त होने के कारण अब पीड़ित ने घटना की सूचना थाना कोतवाली अतर्रा में दी है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...