प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- गौरा। थाना फतनपुर के नगर पंचायत सुवंसा मदरा निवासी ओमप्रकाश बिंद का 15 वर्षीय बेटा शुभम उर्फ़ गोलू अपने गांव के 17 वर्षीय सूरज बिंद पुत्र राकेश बिंद के साथ शनिवार शाम एक बारात में जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक मैरिज हाल में गया था। देर रात वहां से लौटते समय जौनपुर जिले की सीमा पर एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे। दोनों को स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...