श्रावस्ती, नवम्बर 5 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के इटहिया में सड़क साइकिल व बाइक की टक्कर से चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर एक घायल ने दम तोड़ दिया। इटहिया निवासी 17 वर्षीय गोंगू पुत्र चतुर व 18 वर्षीय मुबारक पुत्र पप्पू साइकिल से नासिरगंज बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे इटहिया मोड़ पर पहुंचे, तभी नासिरगंज बाजार की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बंशीराम (55) पुत्र रामसेवक निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना गिलौला अपनी बहन सावित्री देवी को छोड़ने के लिए हरदत्त नगर गिरंट के गयादत्तपुरवा जा रहे थे। इसी दौरान साइकिल और मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार और मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच...