जौनपुर, सितम्बर 11 -- मडियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार की दोपहर में मड़ियाहूं मिर्जापुर रोड पर रानीपुर में बाइक व डीसीएम की हुई टक्कर में बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी वाराणसी में उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। मड़ियाहूं पावर हाउस के पास रानीपुर गांव निवासी रुद्र कुमार गुप्ता पुत्र धीरज गुप्ता 14 वर्ष बुधवार को दोपहर में बाइक से मड़ियाहूं बाजार से अपने घर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार वाराणसी में चल रहा था। उपचार के दौरान रात में किशोर की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...