रायबरेली, अगस्त 5 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ ने इलाज के दौरान एक प्राईवेट नर्सिंग होम में दम तोड़ दिया। अधेड़ की मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के खंधारीपुर मजरे जब्बारीपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रामचंद्र निषाद बीते गुरुवार को नगर स्थित सीएचसी के सामने बाइक सवार रंजीत कुमार निवासी पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात से टकरा गया था। घटना में बाइक सवार दोंनो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने पर उन्हें डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इसमें घायल रामचंद्र के परिजनों ने उसे जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्...