गोरखपुर, जुलाई 21 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया के खुखुन्दू थानाक्षेत्र के भवानी छापर, बहादुरपुर बड़हरा निवासी विशुनदेव मणि त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्रवधू नीलम तिवारी पत्नी त्रिपुरेश मणि त्रिपाठी 18 जून को देवी दर्शन के लिए तरकुलहा मंदिर ऑटो से जा रही थी। चालक लापरवाही पूर्वक ऑटो को चलाते हुए 09.30 बजे फुटहवाइनार पहुंचा था। सामने तेज गति से आकर सरदारनगर की तरफ मुड़ती हुई स्कार्पियो से बचने के चक्कर में ऑटो पलट गई। हादसे में सवार लोग घायल हो गए थे। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...