भभुआ, जून 17 -- पेज तीन भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटना में एक महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में महुला के कुंअर पासवान, छोटका कझार के दीपक सिंह, मेढ़ की गीता देवी, वार्ड 13 के सरोज कुमार, मनीष कुमार, भभुआ के मुकेश कुमार, हरगांव के तेजबली बिन्द, वार्ड 21 के दीनु कुमार व मुड़ी के अजय कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. मारपीट में पांच महिला सहित 12 लोग जख्मी भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट की हुई घटनाओं में पांच महिला सहित 12 लोग घायल हो गए। घायलों में भितरीबांध की सीता देवी, सिकंदरपुर के शहनवाज खान, डीहा के छोटे लाल सिंह, औरइयांदेई की उर्मिला देवी, संदीप कुमार, उदय रामपुर के प्रताप राय, चांद के प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी, सीवों की संजु देवी, औरइयादेई के मोह...