देवघर, सितम्बर 13 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ-पालोजोरी मुख्य सड़क पर गोपीबांध अवस्थित प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में आंगनबाड़ी सेविका व उसका पति घायल हो गया। घटना के संबंध में प्रखंड के गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने बताया कि अपने पति के साथ बालविकास परियोजना कार्यालय रिपोर्ट जमा करने जा रही थी, उसी दौरान अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया, जिसको बचाने में बाइक असंतुलित हो गया व गिर गया व सेविका एवं उनका पति गिरकर घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को सारठ सीएचसी पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...