गौरीगंज, जुलाई 21 -- मुसाफिरखाना। शुक्रवार की शाम भीखीपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल हुए वृद्ध के परिजनों की तहरीर पर पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। गौरतलब है कि पूरे गजाधर दूबे निवासी नन्दलाल यादव शुक्रवार को बाजार से लौट रहे थे। तभी भीखीपुर के पास पूरे गंगाराम ओझा रोड पर एक पिकअप ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनका दाहिना पैर टूट गया व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायल नंदलाल का सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...