मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक नगलिया जट निवासी नरेश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 10 दिसंबर को 10:30 बजे उसके पिता शिशुपाल सिंह मिलक नगलिया जट से बिलारी ऑटो में बैठकर आ रहे थे, तभी देवेंद्र कॉलेज स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक जिस पर तीन युवक सवार थे। उन्होंने गंभीर रूप से तेजी से चलते हुए ऑटो में टक्कर मार दी, उनके पिता के गंभीर चोटे आई। आनन- फानन में निजी अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। जिनका इलाज चल रहा है, इस मामले में तीन बाइक सवारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...