सहारनपुर, जून 16 -- नागल। शनिवार को टपरी सहारनपुर मार्ग पर भाटखेड़ी के निकट मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अरुण की मौत के मामले में अरुण के पिता कंवर पाल ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश को शुरू कर दी है। उधर हादसे में घायल दूसरे युवक साकिब की हालत भी चिंताजनक बनी है जो मेरठ के प्राइवेट चिकित्सालय में उपचाराधीन है। शनिवार सुबह सीडकी झबरेड़ा मार्ग पर एक कार द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार कर घायल किए जाने के मामले में घायल बाइक सवार तीतरों के सालियर निवासी विक्रांत के पिता जसवीर ने कार चालक बिजनौर निवासी सानू के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...