हल्द्वानी, जून 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नवीन मंडी से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर बुधवार को हुए हादसे में चार लोगों की मौत के बाद जिम्मेदार विभाग नींद से जागने लगे हैं। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए हैं। जिससे अब यहां तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार नहर से सुरक्षा के लिए जल्द ही क्रश बैरियर भी लगा दिए जाएंगे। इस सड़क पर सुरक्षा के उपाय नहीं होने से बुधवार को नवजात बच्चे के साथ ही चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद अब जिम्मेदार विभाग हरकत में आने लगे हैं। गुरुवार को दुर्घटना स्थल के नजदीक लोनिवि ने सड़क पर ब्रेकर लगाने का काम किया। तेज रफ्तार वाहनों की गति कम करने के लिए यहां तीन जगह पर ब्रेकर लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दु...