कौशाम्बी, मार्च 8 -- सैनी थाना क्षेत्र के टेंढ़ीमोड़ गांव का फिरोज उर्फ सोनू (30) पुत्र स्व. जाहिद हुसैन शुक्रवार की दोपहर गांव की मुख्य सड़क पर खड़ा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आए बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। इससे उसका पैर टूट गया। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार दो युवक मौके से फरार हो गए। तीसरा नशे में धुत होने की वजह से भाग नहीं सका। लोगों ने जमकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...