अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- डीएम अंशुल सिंह ने बताया कि एसडीएम सल्ट से प्राप्त मजिस्ट्रीयल जांच आख्यानुसार 29 अक्तूबर को खुमाड़ गोदी पनुवाद्योखन में दुर्घटना होने से स्याल्दे के ग्राम तिमोली पिपोरा निवासी सुरेश कुमार घायल हो गया। घायल को मुआवजा देने के लिए चालीस हजार रुपये का चैक तहसीलदार स्याल्दे के पदनाम निर्गत कर दिया है। नियमानुसार धनराशि वितरित करने और प्राप्ति रसीद एक पक्ष के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...