पिथौरागढ़, सितम्बर 30 -- पिथौरागढ़। घाट रामेश्वर क्षेत्र में शवयात्रा के दौरान हुई दुर्घटना की जांच होगी। डीएम विनोद गोस्वामी ने दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के लिए एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जयंती देवी निवासी भटयूडा के अनुरोध पर उक्त मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। महिला का कहना है कि 13 अगस्त 2024 को उनके पति अर्जुन राम रामेश्वर घाट में डूब गए, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...