रामगढ़, दिसम्बर 26 -- केदला, निज प्रतिनिधि। जीवन में दुर्घटना का मुख्य कारण है लापरवाही। उक्त बातें शुक्रवार को सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में 68 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के मौके पर कठारा एरिया के गोविंदपुर फेस टू ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट से आयी सुरक्षा टीम के कनवेनर अनिल कुमार तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि इंसान जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में क्यों न रहे सफलता उसे तभी मिलेगी जब वह सुरक्षित रहकर कार्य करेगा। कोयला खानों में काम करना कठिन है। कब हादसा हो जाए कोई नहीं जानता। इसलिए जरुरी है कि हम सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहें। डीडीएमएस मलई जेना, आईएसओ अनिल कुमार, कनवेनर अनिल कुमार तिवारी एवं इनके टीम में शामिल मैनेजर आकाश कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर इएंडएम कन्हैया कुमार, आरके कार्लो, सर्वे ऑफिसर मैती, वर्कमैन इंस्पेक्टर...