मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। अदलहाट स्थित लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को थाना परिसर में मंदिर के पास नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को सड़क दुर्घटना से सावधान रहने और सड़क सुरक्षा के बनाए गए नियमों को बताया। महाविद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, हर्षिता मोनी, सोनी यादव, नित्या त्रिपाठी, गरिमा, साक्षी ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. गोमतेश्वर पाल, नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा डॉ. हेरंब पांडेय, एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रेमलता लाल, डॉ. पूजा यादव, डॉ. गनेश, डॉ. अंकित, डॉ. मनीष तथा छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...