कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव के समीप बुधवार दोपहर हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। सभी का पास के निजी अस्पताल और सिराथू सीएचसी में इलाज कराया गया। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर सिपाह गांव का मो. आशिफ अपने पिता मो. सरवर का इलाज कराने चचेरे भाई मो. खुर्शीद के साथ कार से प्रयागराज गया था। लौटते वक्त गुलामीपुर के समीप उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। लोगों ने पास के निजी अस्पताल में सभी को भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक इलाज कर डॉक्टर ने घर भेज दिया। इसी तरह सैनी के चकिया मजरा गपना गांव का छेद्दूलाल पाल दोपहर को किसी काम से गुलामीपुर गया था। वहां पैदल हाईवे पार करते वक्त एक ...