देवघर, मार्च 4 -- जिले के मोहनपुर, देवीपुर, जसीडीह, सोनारायठाढ़ी और बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में रविवार देर रात से सोमवार शाम तक अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। उसमें ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने दो घायलों का स्थति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं अन्य पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में असुरबंधा गांव निवासी मनोज कुमार, देवीपुर निवासी दिनेश कुमार यादव, चंद्रमंडीह थाना के रजला गांव निवासी सौरभ सुमन, निलेश राज, मोहनपुर थाना के घाघरा निवासी चंदन कुमार, जसीडीह थाना के सरपत्ता गांव का अमीश किस्कू शामिल है। वहीं गंभीर रुप से घायलों में जसीडीह थाना की भंगिया देवी व चांदनी कुमार शामिल है। दोनों का इलाज एक निजी...