भभुआ, मई 16 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में पांच महिला सहित सत्रह लोग घायल हो गए। घायलों में भीखमपुरा के भीम कुमार, आकाश कुमार, सुखारीपुर के मनीष कुमार, माधोपुर की इंदु कुमारी, ओरगाई की पायल कुमारी, भोखरी के सतेन्द्र कुमार, ज्योति कुमारी, जागेबरांव के मंटू कुमार, नीतीश कुमार, मैनपुरा की पानसुनर देवी, राजेन्द्र साह, लरमा के रामअशीष, खरिगांवा के प्रमोद सिंह, भभुआ वार्ड नौ के सूरज कुमार, वार्ड 11 के पुलकित कुमार चौबे, रतवार के सूरज कुमार व लोहरा की राधिका देवी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. मारपीट में तीन महिला सहित आठ घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में अलीपुर के महेन्द्र सिंह, अखलासपुर के कन्हैय...