भभुआ, सितम्बर 6 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में पांच महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ की भागमनी, असराढ़ी के सुधीर कुमार, समहुता के सेन्द्र लाल, तमाढ़ की लीलावती देवी, मानपुर के ठाकुर कुमार, दुल्ही की जर्दा देवी, गोराईपुर की अनीता देवी, दरौली के राजेश कुमार, पुलिस लाइन के कुश भारती, सिकरा के मुंशी प्रसाद, अखलासपुर के सूरज कुमार व भभुआ शहर के वार्ड 11 की प्रिया कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हि.प्र. करंट से रूपापट्टी गांव की युवती झुलसी चैनपुर। थाना क्षेत्र के रूपापट्टी गांव में करंट की चपेट म...