भभुआ, जुलाई 21 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित 16 लोग घायल हो गए। घायलों में जैदपुर के प्रदीप कुमार, अकोढ़ी के रमेश सेठ, खरिगावां के सरोज कुमार, रामपुर के विक्की सिंह, लोहंदी की मीरा देवी, साधना कुमारी, भभुआ शहर के वार्ड 12 के आशुतोष कुमार पाण्डेय, नीबी के महेन्द्र मिश्रा, कुकुराढ़ के अखिलेश कुमार, इसिया के प्रियांशु कुमार, वार्ड 25 के प्रिंस कुमार, डुमरैठ की करिश्मा कुमारी, वार्ड 18 के गुलाब कुमार, दतियांव के बलजीत कुमार, भभुआ के नीरज कुमार व मेाहनियां के ब्रजेश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी के चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया गया। हि.प्र. मारपीट में तीन महिला सहित छह घायल भभुआ। जिले के विभिन्न इलाकों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिला सह...