भभुआ, जून 24 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों में सुनाबो के आयुष कुमार, पांडेयपुर की श्वेता कुमारी, रोहित पांडेय, कुड़ासन की उर्मिला देवी, चैनपुर के नौशाद आलम, करमीचक के सुमंत कुमार, रामलाल बिन्द, नाउडीह के शेखर राम, पतरिहां के गोलू कुमार, वार्ड छह के कुमार सौरभ व उमापुर की सुगवंता देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. पुराना कचहरी परिसर जलमग्न, वकील परेशान भभुआ। शहर में मंगलवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के बाद पुराना कचहरी परिसर जलमग्न हो गया। इससे अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिक, मुकदमे के पैरवीकारों को परेशानी झेलनी पड़ी। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मंटू पाण्डेय ने कहा कि कचहरी परिसर में पानी जमा होने से वकीलों को अदालत के काम से आने...