समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत व तीन लोग घायल हो गये। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा महादेव चौक के पास की है जहां मंगलवार की शाम एक टोटो असंतुलित होकर पोल से टकरा गयी। जिसमे टोटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक युवक की पहचान कोरबद्दा वार्ड संख्या-36 के अशर्फी दास के पुत्र सुरज कुमार दास (45) के रूप में की गई है। वहीं जख्मी टोटो चालक की पहचान कोरबद्दा के ही पशुपति दास के पुत्र पप्पू दास के रूप में की गई है। जख्मी टोटो चालक का इलाज शहर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी घटना भी कोरबद्दा संत कबीर काॅलेज रोड की बतायी गयी है जहां टोटो और बाइक की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी ...