भभुआ, अक्टूबर 8 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटना में चार महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में वार्ड 17 की रागिनी देवी, करमहरी के राजेश कुमार, नसेज की राधिका देवी, अमाढ़ी की रिंकी कुमारी, वार्ड नौ के आसिफअंसारी, मो. शाहिल, प्रियांशु, मोहनियां के मो. सब्बीर व खुरिशा बीबी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. सरैयां में जल जमाव से राहगीरों को परेशानी भगवानपुर। प्रखंड के भगवानपुर मुंडेश्वरी सड़क के सरैयां गांव के सामुदायिक भवन के पास बने पीडब्ल्यूडी के नाला की सफाई नहीं होने से जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। सड़क पर फैले नाली के गंदा पानी से श्रद्धालुओं और राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि नाली का निर्माण पश्चिम से पूरब की ओर कर नहर में नहीं गिराने से नाला जल्...