भभुआ, सितम्बर 27 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी बंगाल के मोडुल शेख, रमावतपुर के रौशन कुमार, दवनपुर के सूरज कुमार, खैरा की तेतरा देवी व वार्ड 11 के रितिक कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. मारपीट में पांच महिला सहित ग्यारह घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच महिला सहित ग्यारह लोग घायल हो गए। घायलों में शुकलपुरवा की सोनाली कुमारी, डिम्पल देवी, राम प्रताप राय, शेरपुर की पूजा देवी, दरौली के अजय कुमार, फूलझरी देवी, गोलू कुमार, अभिषेक कुमार, धनपति कुमारी, शिवम पटेल व मोहनड़ड़वा के संजय बिंद शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. बिजली करंट से महिला झुलसी भभुआ। जिले क...