भभुआ, फरवरी 7 -- (पेज तीन) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों में सियारुआ खुर्द के राम प्रवेश उपाध्याय, सराय के अखिलेश कुमार, भभुआ थाना क्षेत्र के कैथी के प्रभात रमजान, परसियां की गुजंन कुमारी, भटवलिया के धनजी चौबे, हरभोग के नौशाद आलम व भगवानपुर थाना क्षेत्र के बेल्डी के शिवाजी शर्मा शामिल हैं। उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर कुछ घायलों को अस्पताल से डिस्र्चा कर दिया गया। उनके परिजन उन्हें लेकर घर चले गए। अभी तीन मरीजों का इलाज चल रहा था। हि.प्र. शादी की नीयत से युवती का अपहरण भभुआ। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक युवती...