गंगापार, नवम्बर 29 -- क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए करछना पुलिस ने भारी वाहनों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। बीते दिनों हुए हादसों के विश्लेषण में यह बात सामने आई कि खलासी के बिना चल रहे डंपर और ट्रक दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम से देर रात तक थाना प्रभारी अनूप सरोज के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने हाईवे और प्रमुख मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर खलासी रहित संचालित गाड़ियों को रोका और उनकी गहन जांच की। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 15 भारी वाहनों का चालान किया गया। थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे से यदि कोई चालक बिना खलासी वाहन चलाता पाया गया तो उसके वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ...