मधुबनी, मार्च 12 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के दुर्गौली गांव में 24 फरवरी की रात ताराकांत मिश्र के घर में हुई भीषण चोरी में पुलिस को 15 दिनों बाद सफलता मिली है। चोरी की गई साड़ियों के साथ दुर्गौली गांव के शंकर मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष कंदन बासकी ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया है। घर की तलाशी के क्रम में चोरी की गई पांच साड़ी भी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। 24 फरवरी को ताराकांत मिश्र के बंद घरों के 12 ताले काटकर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का कपड़ा, बर्तन एवं आभूषणों की चोरी की गई थी। दुर्गौंली व सिरियापुर में हुई चोरी के सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे:एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बेनीपट्टी के दुर्गौंली में हुई चोरी के मामल...