बोकारो, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्रि को लेकर डीपीएस बोकारो भी दुर्गोत्सव के रंग में रंगा है। इस उत्सवमय माहौल में एक विशेष आयोजन के तहत विद्यार्थियों ने श्रद्धा, भक्ति, कला और रचनात्मकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने नृत्य, गीत-संगीत, रूप-सज्जा जैसे कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। देवी दुर्गा और भक्तों के रूप में नन्हे विद्यार्थियों की भाव-भंगिमा देखते ही बन रही थी। इसके बाद कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने दुर्गा अमृतवाणी का सुमधुर पाठ प्रस्तुत किया। उत्सव का मुख्य आकर्षण कक्षा दो के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक गरबा नृत्य रहा, जिसमें उन्होंने अपने शिक्षकों को भी साथ झूमने पर विवश कर दिया। कक्षा दो और तीन के छात्र-छात्राओं ने नवदुर्गा की वॉल हैंगिंग्स तैयार कीं। उन्होंने देवी दुर्गा के नौ ...