हाथरस, अक्टूबर 2 -- हाथरस। हर ओर मां अम्बे के जय जयकार, घर घर कन्या लांगुराओं की खातिरदारी, भजन संध्या, डोलों के साथ झूमते भक्त, दंडौती, भक्तिमय वातावरण और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ रामनवमी के मौके पर। बुधवार को जिलेभर में हर तरफ अमृत की बदरिया बरसी। शहर भर के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तिों की भारी भीड़ के अलावा घण्टे, घड़ियालों की मधुर ध्वनि देर रात्रि तक गूंजती रही। श्रद्धाभाव से मां अम्बे के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की उपासाना की गई। मंलवार की रात दंडौती लगाने का दौर चलता रहा। भक्तों की सेवा करने के लिए जगह जगह कैंप लगाए। मंदिरों में माता रानी के विग्रह की आलौकिक सजावट के साथ दर्जनों भव्य डोले शहर में निकाले गए। डोला में मइया की स्थापना कर शहर का भ्रमण कराया गया। श्रद्धालुओं ने मइया के भक्तिगीतों पर जमकर ठुमके लगाए। मंदिरों पर...