एटा, अक्टूबर 10 -- सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड के आवास पर दुर्गा वाहिनी की बैठक की गई। इसमें विभाग संयोजिका मामृशक्ति निशा चौहान ने बताया विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग दुर्गा वाहिनी, दुर्गावाहिनी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होंगे। इसमें 12 अक्तूबर दिन रविवार की पूर्वाहन 11 बजे बजे से शस्त्र पूजन कार्यक्रम केशव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भारती नगर में आयोजित किया जाएगा। समस्त हिन्दू मातृशक्ति, बहनें सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में संगठनात्मक ब्रज प्रांत, मेरठ प्रांत, उत्तराखंड प्रांत मिलकर मेरठ क्षेत्र की क्षेत्र संयोजिका रीना शर्मा मुख्य वक्ता के रुप में आएगी। खेलकूद आत्मरक्षा में निपुण बालिकाओं को वीरांगना सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा। ओज की प्रखर कवियत्री उन्नति भारद्वाज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। बैठक में प्रेमलता वर्मा डेविड, ...